Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहुंचे कैंची धाम, बाबा नीम करोली के किए दर्शन

भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहुंचे कैंची धाम, बाबा नीम करोली के किए दर्शन

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने माता-पिता के साथ कैंची धाम पहुंचे और बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसी बीच उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव भी मौजूद रहे कैंची धाम से लक्ष्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के लिए देहरादून के लिए रवाना हुए।

देहरादून : एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की धूम रही।

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बताया कि पेरिस ओलंपिक खेल के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली एक बार फिर मेहनत कर ओलंपिक पदक जीतने के लिए कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप होने वाली हैं, जिन्हें जितना उनका लक्ष्य है।

देहरादून : एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की धूम रही।

इस ओलंपिक में जो कमियां रह गई थी, उन्हें दूर कर अगले ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतेंगे। लक्ष्य के पिता डीके सेन ने बताया कि इस ओलंपिक में लक्ष्य को काफी कुछ सीखने को मिला है। आने वाले दिनों में होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में लक्ष्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करेगा। वहीं, उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि लक्ष्य का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। लक्ष्य विश्व का सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी बन गया है अगले ओलंपिक में लक्ष्य भारत के लिए आवश्यक रूप से पदक जीतेगा।