Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

हिमाचल प्रदेश के साइकिलिस्ट सोनू अपनी साइकिल से सीमांत गांव गोकुल पहुंचे, लोगों को दिया खास संदेश

हिमाचल प्रदेश के साइकिलिस्ट सोनू अपनी साइकिल से सीमांत गांव गोकुल पहुंचे, लोगों को दिया खास संदेश

नए ट्रेकिंग रूट एक्सप्लोर करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के अमरिंदर सिंह उर्फ सोनू उत्तरकाशी के सीमांत गोकुल गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया साइकिल यात्रा पर निकले सोनू आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति सजग कर रहे हैं। साथ ही पॉल्यूशन फ्री सोसाइटी और युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने का संदेश दे रहे हैं इसके अलावा उनका मकसद साइकिल के लिए नए ट्रेकिंग रूट एक्सप्लोर करना है ।

 

उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण के गोकुल से खूबसूरत घाटी के नजारे देख साइकिल यात्री सोनू अभिभूत हो गए उन्होंने ब्रिटिश कालीन पर्यटक स्थल बालचा और चांईशील (चांशल) बुग्याल को दूर से निहारा। साथ ही उन्होंने अगली बार इन जगहों को एक्सप्लोर करने की बात कही उनका मानना है कि साइकिल यात्रा से नए पर्यटक स्थलों को नई पहचान मिलेगी। जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होगा उनका कहना है कि गोकुल की घाटी को कुदरत ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है। बता दें कि अमरिंदर सिंह करीब 3 सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं अभी तक 20 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं।

दुखद : एक तरफ जब देश प्रदेश में फहराया जा रहा था तिरंगा तो वहीं दूसरी तरफ दो बहनो का इकलौता भाई तिरंगे मे आया लिपट कर

 

अब वो साइकिल से देश और विदेश का घूमना चाहते हैं साथ ही उन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, जो अभी तक अनडिस्कवर रही हो। वहीं, उनके साइकिल से चढ़ाई चढ़कर गांव पहुंचने पर ग्रामीण भी हैरान रह गए हर कोई उनके बारे में जानने में उत्सुक नजर आया सोनू बताते हैं कि साइकिलिंग से फिटनेस तो बनी ही रहती है साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलती है क्योंकि, बाकी वाहनों से प्रदूषण फैलता है जबकि, साइकिल से काई प्रदूषण भी नहीं फैलता है। साइकिलिंग करने से मांसपेशियां मजबूत होने के साथ ही शरीर का फैट कम होता है साथ ही वजन भी घटता है। इसके साथ ही कई और बीमारियों से साइकिलिंग के जरिए मुक्ति पा सकते हैं साइकिलिंग करने को एक एरोबिक एक्टिविटी कहते हैं इससे कई सारे अंगों की एक साथ कसरत हो जाती है । साथ ही आपका फिटनेस और स्वास्थ्य भी सुधरने लगता है इसलिए साइकिलिंग को अपने नियमित अभ्यास में शामिल करना चाहिए।