अजब गजब : टिहरी के कीर्तिनगर में दुकान के उद्घाटन से पहले ही पूरी दुकान उड़ा ले गया चोर
श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां हाल में ही एक शख्स ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के पास अपना नया खोखा (दुकान) तैयार किया था। बीते शुक्रवार को दुकान का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन जैसे ही शख्स उद्घाटन करने पहुंचा तो उसका खोखा ही गायब मिला। शख्स को पता चला कि चोर सामान समेत ही पूरी दुकान को उड़ा ले गए हैं जिसके बाद शख्स ने आनन-फानन में कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर दुकान चोरी की शिकायत दर्ज करवाई अब मामले में कीर्तिनगर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
1500 युवाओं का दिसंबर तक विदेश में प्लेसमेंट, ITI में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने की तैयारी
दरअसल, टिहरी के चौरास के मैणों गांव निवासी सुरेंद्र सिंह जयाड़ा पुत्र कलम सिंह जयाड़ा ने कीर्तिनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें सुरेंद्र सिंह जयाड़ा ने बताया है कि उन्होंने नगर पंचायत कीर्तिनगर की भूमि में खोखा लगाने की परमिशन लेकर सारे दस्तावेजों के साथ बदरीनाथ हाईवे (NH 58) पर ब्लॉक रोड मोड के पास एक टिनशेड खोखा खोला था।
रीजनल पार्टी ने धूमधाम से मनाया ‘जनजाति दिवस’ प्रधानमंत्री को भी भेजा ज्ञापन
उन्होंने बताया कि वो खोखा में होटल संचालन के लिए सारा सामान भर चुके थे होटल से संबंधित सामान के साथ नकदी भी रखी हुई थी जिसमें फ्रिज, क्रॉकरी, गैस, गैस चूल्हा भी रखा हुआ था दुकान का विधिवत उद्घाटन किया जाना था। जैसे ही शुक्रवार सुबह वो होटल का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां से पूरा खोखा ही गायब था इस संबंध में उन्होंने कीर्तिनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन