प्रदेश में जल्द खुलेगा शूटिंग रेंज का द्वार, निशानेबाजी के लिए हो जाएं तैयार
ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन पदक आने से उत्साहित खिलाड़ियों के लिए एक और खुशखबरी है। उत्तराखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी।खेल निदेशालय के अनुसार, राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है।
उससे पहले यह शूटिंग रेंज तैयार करने का टारगेट है। इसमें 10, 25 और 50 मीटर की तीन अलग-अलग रेंज तैयार हो रही हैं, जिनमें शूटिंग टारगेट, एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन व एयर कंडीशनिंग सिस्टम), बैफल, फ्लोरिंग, फायर फाइटिंग, लिफ्ट, लाइटिंग का काम चल रहा है।स्टेडियम में शूटिंग रेंज के लिए भवन निर्माण दिसंबर 2022 में पूरा हो गया था।
उसके लोकार्पण के बाद से भवन में भूतल व पहली मंजिल पर अलग-अलग हिस्सों में तीन शूटिंग रेंज तैयार की जा रही हैं। हालांकि, ये कार्य बीते मार्च तक पूरा करने का टारगेट था, लेकिन चुनाव के चलते तीन महीने काम बिलकुल बंद रहा। मार्च से जून तक पूरा भवन चुनाव आयोग के पास रहा।
अब फिर से रेंज तैयार करने का काम शुरू हुआ हैभवन निर्माण पर लगभग 31 करोड़ का खर्च आया था। वहीं अतिरिक्त कार्य (रेंज के भीतर के काम) पांच करोड़ के बजट से पूरे किए जा रहे हैं। कार्य से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि न सिर्फ निशानेबाजी के वेपन और गोलियां, बल्कि रेंज को तैयार करने का लगभग पूरा सामान इंपोर्ट होता है, इसलिए यह खेल और रेंज बनाना दोनों महंगे पड़ते हैं।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन