पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली मे आया तीसरा ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों की सफलता का दौर जारी है भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने देश को इन खेलों में तीसरा पदक दिला दिया है। स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन प्रोन इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा है। इससे पहले भी भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
दोनों ब्रॉन्ज मेडल भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर जीतते हुए इतिहास रचा था। 28 साल के स्वप्निल कुसाले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली बार 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन प्रोन इवेंट में ओलंपिक मेडल जिताया है।
इससे पहले भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन लंदन ओलंपिक 2012 में रहा था, जहां कोई भारतीय निशानेबाज ओलंपिक में इस इवेंट के फाइनल में पहुंचा था 2012 में जॉयदीप कर्माकर ने पदक नहीं जीत सके थे।
कर्माकर चौथे स्थान पर रहकर तब पदक चूक गए थे, लेकिन इस बार कुसाले ने कोई गलती नहीं की और एक समय छठे स्थान पर रहने के बावजूद अपनी परफॉर्मेंस सुधारते हुए उन्होंने 451.4 अंकों के साथ फाइनल-3 में जगह बनाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन