कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फिटनेस सेंटर में मारा छापा , भ्रष्टाचार’ पर चढ़ा पारा
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने परिवहन विभाग के अधीन चलने वाले प्राइवेट फिटनेस सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां गाड़ियों के फिटनेस करने के नाम पर दलाली और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है फिटनेस सेंटर में कमिश्नर के छापे की खबर से हड़कंप मच गया देखते ही देखते सारे दलाल रफूचक्कर हो गए।
जब कुमाऊं कमिश्नर ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की तो कोई भी ठीक से जवाब नहीं दे पाया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बदहाल व्यवस्था को देखते हुए मौके पर मौजूद वाहन चालकों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां लंबे समय से ओवर रेटिंग और दलाली का बोलबाला है। जिसे देख कमिश्नर रावत का पारा चढ़ गया इस प्राइवेट फिटनेस सेंटर को उत्तराखंड परिवहन विभाग ने गाड़ियों के फिटनेस जांच के लिए अधिकृत किया है, लेकिन छापेमारी में भारी अनियमितताएं मिली।
चमोली की दो बेटियों का सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन
इतना ही नहीं दलालों की ओर से फिटनेस के नाम पर चालकों से मोटा पैसा वसूला जा रहा था । कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उनके पास काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर में मनमानी हो रही है साथ ही गाड़ियों के फिटनेस के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने दलाली का अड्डा भी बना दिया जिस पर उन्होंने छापेमारी की है जहां उन्हें कई तरह की खामियां मिली। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन