हरिद्वार मे 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
हरिद्वार: उत्तराखंड में हर साल सावन के महीन में कांवड़ मेला लगता है इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िएं हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा जल लेने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान हरिद्वार में पैर रखने की जगह तक भी नहीं बचती है। दिल्ली-देहरादून हाईवे कांवड़ियों से भरा रहता है इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं ।
बता दें कि इस साल हरिद्वार कांवड़ मेले में कांवड़ियों के आने की अनुमानित संख्या करीब तीन करोड़ के आसपास मानकर चली जा रही है पहले दिन यानी 22 जुलाई को करीब 2 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने हरकी पैड़ी से गंगा जल भरा। हालांकि, शुरू के तीन दिन भीड़ काफी कम रहने वाली है, लेकिन 25 जुलाई से लेकर दो अगस्त के बीच हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ेगा।
छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो इसलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस आदेश में 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक हरिद्वार के तमाम आंगनबाड़ी को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अमूमन स्कूल 22 जुलाई से ही ऑनलाइन क्लासेस पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. अब 2 अगस्त के बाद ही स्कूलों में बच्चों की ऑफलाइन क्लास हो सकेगी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन