टिहरी जिले की राघवी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम मे बनाई जगह, बढ़ाया प्रदेश का मान
मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की है।साल 2022 के महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगा कीर्तिमान रचने वाली उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
दुःखद : सेना मे भर्ती की तैयारी कर रहे युवक का शव स्टेडियम गेट पर लटका मिला
राघवी का चयन भारतीय क्रिकेट महिला टीम के लिए किया गया हैमूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की है। वर्तमान में राघवी दून में नाना-नानी के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया, सात अगस्त से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ टी-20 के साथ वनडे मुकाबले खेले जाने हैं।
छात्रसंघ चुनाव मे होगा बदलाव, छात्राओं को मिलेगा 50 फीसदी प्रतिनिधित्व
राघवी ने बताया, बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं। साल 2016 में उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही सालों में राज्य की टीम में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश के लिए खेलना सपना होता है। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ देश के लिए खेल टीम को जीत दिलाना है।
जनता दरबार में लगा शिकायतों का अंबार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी समस्याएं
उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट और मां नीलम बिष्ट पेशे से कारोबारी हैं और दोनों जापान में रहते हैं।राघवी ने साल 2022 में खेले गए अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 219 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए नीलम व राघवी बिष्ट की 234 रन की साझेदारी भी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
दुःखद : युगांडा में तैनात उत्तराखंड के जवान संजय सिंह की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों मे पसरा मातम
इसके अलावा भी कई टूर्नामेंट में राघवी अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा चुकी हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को राघवी अपना आदर्श मानती हैं। राघवी ने बताया, वह कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानती हैं और उनके ही खेल से पुल शॉट लगाना सीखा है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन