शहीद कैप्टन अंशुमन की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ एक्शन की तैयारी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में सियाचिन की बर्फीली पहाड़ियों पर अपने साथियों को मौत के मुंह से बचाते वक्त जान गंवाने वाले भारतीय सेना के कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति सिंह और मां को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सौंपा। जैसे ही कीर्ति चक्र देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हर कोई कैप्टन अंशुमन की बहादुरी की तारीफ कर रहा है।
इतनी कम उम्र में विधवा हुई स्मृति के प्रति भी लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स ने उनकी वाइफ स्मृति सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी की अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी सक्रिय हो गया है। एनसीडब्ल्यू ने इस शख्स पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अहमद के.’ नाम के एक्स हेंडल से अंशुमन सिंह की वाइफ पर भद्दी टिप्पणी की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही इस शख्स को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई।
पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पूरी खबर पढ़े
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत इस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन