श्रीनगर गढ़वाल : होटल के कमरे में इंटर कॉलेज के क्लर्क का संदिग्ध अवस्था में मिला शव
पौड़ी जिले के कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत निजी होटल के कमरे में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। श्रीनगर पुलिस व्यक्ति को बेस अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों की टीम ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर भी देख रही है। जांच जारी है।
हल्द्वानी में स्पोर्ट्स टीचर नाबालिग लड़की को लेकर हुआ फरार, जाँच मे जुटी पुलिस
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि रविवार को होटल के मैनेजर नीरज सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार शाम एक व्यक्ति ने रात्रि विश्राम के लिए होटल में कमरा लिया था रविवार सुबह जब रूम चेक आउट के लिए कर्मचारी व्यक्ति के पूछने गए तो व्यक्ति ने कमरा नहीं खोला। कर्मचारियों ने काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक दी लेकिन अंदर से कोई आवाज आई। अनहोनी की आशंका के चलते इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खोला तो कमरे में व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि व्यक्ति को तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप मियां पुत्र आनंद मियां निवासी बंधु भवन श्रीकोट, पौड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति वर्तमान में कल्जीखाल इंटर कॉलेज में क्लर्क के रूप में कार्यरत है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन