Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

अगले तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सावधान रहने की सलाह

अगले तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सावधान रहने की सलाह

मानसून की बारिश ने उत्तराखंड के कई हिस्सों मे कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यहाँ पर कई जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो वहीं दूसरी ओर नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। इसी बीच अब उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

चंपावत में सांप के काटने से बुआ और भतीजे की दर्दनाक मौत , परिवार में मचा कोहराम

कुमाऊं में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं में अतितीव्र वर्षा की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा नए शैक्षणिक सत्र से प्रवेश फीस समेत अन्य बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय के खिलाफ किया धरना- प्रदर्शन

अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है। भारी बारिश की चेतावनी के अलर्ट को देखते हुए पाैड़ी जिले में आज बृहस्पतिवार को कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला अधिकारी डॉ़ आशीष चौहान ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।