Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

बेरहम मां ने पड़ोसी के साथ चल रहे अवैध संबंध के चलते अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट

बेरहम मां ने पड़ोसी के साथ चल रहे अवैध संबंध के चलते अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट

देहरादून: प्रेमी के साथ संबंध राज रहें इसलिए मां ने अपनी बेटी को ही मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फंदे से लटका दिया। पुलिस ने जब तहकीकात की तो राज से पर्दा उठ गया। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उत्तराखंड के SDRF जवान राजेंद्र नाथ ने रचा इतिहास, नार्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली पर फहराया तिरंगा

उधर, हरप्रीत और नितिन के कारनामे से पड़ोसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जैसे ही हरप्रीत को पुलिस ने पकड़ा तो लोग उस पर झपट पड़े। लोगों ने उसके मुंह पर कालिख पोतने की कोशिश की। इसके बाद नितिन पर भी टूट पड़े। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पटेलनगर की चौकी बाजार को सूचना मिली थी कि न्यू पटेलनगर में एक लड़की ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती की पहचान ममता पुत्री सुखविंदर सिंह के रूप में हुई। घर में मौजूद उसकी मां हरप्रीत कौर ने बताया कि उसके पति सुखविंदर दूध सप्लाई का काम करते हैं।

रामनगर: जहरीले करैत सांप के डंसने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सुबह करीब चार बजे वह रोज की तरह अपने काम पर चले गए थे।हरप्रीत ने देखा कि बेटी ममता फंदे पर लटकी हुई है। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसी ने ममता के शव को फंदे से उतारा है। बस यही बात पुलिस को खटक गई। 20 वर्ष की युवती को अकेले फंदे से उतारना महिला के बस का नहीं था। इस पर पुलिस ने आसपास के लोगों और ममता के पिता सुखविंदर सिंह से जानकारी की।उन्होंने भी इस घटना पर शक जाहिर किया। आगे की पड़ताल में पता चला कि ममता की मां हरप्रीत कौर का पड़ोस में रहने वाले नितिन से मिलना जुलना था।

उधम सिंह नगर: हाईकोर्ट के अधिवक्ता को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर हुए फरार

इस बात को ममता ने अपने पिता सुखविंदर को बताया था। तब सुखविंदर और हरप्रीत का झगड़ा हुआ इसकी तस्दीक सुखविंदर ने भी पुलिस को दिए बयानों में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि हरप्रीत ने अपनी इस हरकत पर माफी मांग ली थी और कहा था कि वह कभी नितिन से नहीं मिलेगी। इस आधार पर पुलिस ने हरप्रीत कौर को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने सारी कहानी पुलिस के सामने उगल दी।बताया कि उसके नितिन के साथ संबंध थे। इस बात को ममता जानती थी। ममता ने चार दिन पहले उसे नितिन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

देहरादून : कालसी सहिया मार्ग पर स्कूटी सवार व्यक्ति के ऊपर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर, दर्दनाक मौत

इसे लेकर वह बार-बार कह रही थी कि वह पिता व अन्य परिजनों को बताएगी। इस बात को लेकर हरप्रीत डर गई, लिहाजा उसने प्रेमी नितिन के साथ मिलकर ममता को ही रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचाया।साजिश के तहत हरप्रीत ने अपने प्रेमी को बृहस्पतिवार सुबह चार बजे के बाद घर बुला लिया। ममता उस वक्त सो रही थी। सोती हुई ममता का हरप्रीत और नितिन ने दुपट्टे से गला घोंट दिया। मुतमईन होने के बाद कि ममता मर चुकी है, उसके शव को पंखे से लटका दिया। सुबह करीब पांच बजे के बाद उसने शोर मचा दिया कि ममता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में हरप्रीत और नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।