Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहली बार निर्दलीय जनता प्रत्याशी नवल खाली से भाजपा कांग्रेस की टक्कर

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहली बार निर्दलीय जनता प्रत्याशी नवल खाली से भाजपा कांग्रेस की टक्कर

चमोली। बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। यहां कांग्रेस के द्वारा दो साल पहले चुने गए विधायक राजेंद्र भंडारी दल बदलकर भाजपा में चले गए और अब भाजपा के प्रत्याशी बनकर मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने लखपत बुटोला को उम्मीदवार बनाया है लेकिन यहां जनता की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार नवल खाली ने मामले को रोचक बना दिया है। यहां पहली बार कोई निर्दलीय उम्मीदवार जनहित के मुद्दों पर दमखम से चुनाव लड़ रहा है जिससे भाजपा कांग्रेस के पसीने छूटने लगे हैं।

दर्दनाक हादसा: श्रीनगर में स्कूटी और मैक्स वाहन की जोरदार टक्कर, युवक ने तोड़ा दम, अन्य कई घायल

अब भाजपा कांग्रेस के कई बड़े दिग्गजों , मंत्रीयों और बाहर से आए कई लोगों ने बद्रीनाथ विधासभा में डेरा डाल दिया है। ऐसे में पत्रकार नवल खाली का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने मंत्रियों को बड़े नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि इन नेताओं को बद्रीनाथ की जनता से सिर्फ वोट चाहिए इसलिए सबने यहां जमावड़ा लगा दिया है अगर इन डेरा डालने वाले नेताओं को जनता की फिक्र है तो डुमुक कलकोट का रास्ता नापें ।

गढ़वाल केन्द्रीय विवि को नैक की टीम ने दिया ए ग्रेड

इन नेताओं को अगर फिक्र है तो हापला के मसौली गांव जाकर अंबेडकर गांवों की सुध लें इन नेताओं को सिर्फ जनता से वोट लेने हैं। ऐसे में यहां होने जा रहा चुनाव और भी रोचक हो गया है।

ग्राउंड जीरो सर्वे के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में नवल खाली का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में पहली बार जनता के निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली को दोनो पार्टियों के टक्कर में माना जा रहा है।