दर्दनाक हादसा : हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत
दिल्ली-ऋषिकेश हाईवे पर हरिद्वार में शुक्रवार 21 जून को बड़ा हादसा हो गया। यहां शांतिकुंज फ्लाईओवर पर बाइक सवार दंपति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती करावाया है। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार पति-पत्नी ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहे थे।
देहरादून: ड्यूटी के दौरान नशा करना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, एसएसपी ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड
तभी बीच रास्ते में शांतिकुंज फ्लाईओवर पर कार ने अचानक कट मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने भी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए पहले जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसको एम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल का इलाज एम्स में चल रहा है. जिसकी पहचान इलियास और उसकी मृतक पत्नी की शिनाख्त फरजाना निवासी रायपुर देहरादून के रूप में हुई है।
More Stories
प्राणमती नदी पर बने ढाढरबगड़ पुल टूटने पर बड़ी कार्यवाही,दो ई.ई सहित एक ए.ई सस्पैंड
‘बेटी बचाओ’ का नारा लगाने वाली भाजपा नेत्री के सच ने झकझोर दिया,अपनी बच्ची का करवाया सामूहिक दुष्कर्म।
काशीपुर में शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल ने बमुश्किल पाया आग पर काबू