Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

देहरादून: ड्यूटी के दौरान नशा करना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, एसएसपी ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड

देहरादून: ड्यूटी के दौरान नशा करना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, एसएसपी ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड

ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। पुलिस कांस्टेबल अनुज राणा पर ड्यूटी के दौरान नशा करने का आरोप है खास बात यह है कि पुलिस की वर्दी पहने हुए अनुज राणा का नशे में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए फ़ौरन अनुज राणा को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।

दर्दनाक हादसा: अल्मोड़ा में सल्ट के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 6 महीने के मासूम की गई जिंदगी, तीन लोग गंभीर घायल

अनुज राणा पर यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता को लेकर की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले में अनुशासनहीनता को लेकर संदेश देने की भी कोशिश की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति नशे में दिखाई दे रहा है यह व्यक्ति अपना नाम अनुज राणा भी बता रहा है।

टाटा समूह उत्तराखंड में स्थापित करेगा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, पूरी खबर पढ़े

इस दौरान सड़क पर पुलिस कर्मी लड़खड़ाते हुए टहलता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो में एक शख्स इस पुलिस करने से बातचीत करते हुए उसका नाम पूछ रहा है वर्दी पहने हुए व्यक्ति को नशे में होने की बात भी कह रहा है।