Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉनसून की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, पूरी खबर पढ़े

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉनसून की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, पूरी खबर पढ़े

उत्तराखंड में मॉनसून कभी भी दस्तक दे सकता है उत्तराखंड में मॉनसून हर साल आफत की बारिश लेकर आता है यहीं कारण है कि हर साल सरकार समय से मॉनसून की तैयारी में जुट जाती है, ताकी मॉनसूनी बारिश के दौरान को जानमाल का कम से कम नुकसान हो। वहीं मंगलवार 11 जून को भी मॉनसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए कहा कि मॉनसून सीजन के दौरान आपदा प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट से 18 जून को शुरु होने जा रही कुल्लू के लिए सीधी फ्लाइट, जानें क्या रहेगा शेड्यूल

ऐसे में सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी कार्यों को तय समय के दौरान पूरा कर ले। सीएम ने कहा कि आपदा के लिहाज से पूरा प्रदेश संवेदनशील है, लेकिन अल्मोड़ा जिला अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है ऐसे में अल्मोड़ा जिले में विशेष रूप से एसडीआरएफ की तैनाती की जाए। पर्वतीय राज्य होने के चलते मॉनसून सीजन हमेशा ही सरकार के लिए एक चुनौती रहती है, जिसके चलते अतिवृष्टि और आपदा से निपटने के लिए तय समय के भीतर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही पिछले साल जिन क्षेत्रों में अधिक आपदा आई थी, उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वहां पर आपदा से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।

देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चलती कार मे लगी आग, 6 लोगों की पुलिस ने बचाई जान

आपदा विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम धामी ने कहा कि 15 जून से पूर्व नालियों, सिंचाई गूलों और नहरों की साफ सफाई कर ली जाए नगर निगम और पालिका क्षेत्रों में भी अगर कहीं जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है तो उन क्षेत्रों में भी जलभराव की समस्या से निदान संबंधित कार्य किए जाए।

चंपावत: प्रेमी युगल ने आपस में तकरार के बाद काटी हाथ की नसें, थाने में किया ड्रामा

सीएम ने कहा कि आपदा के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों से कई बार गर्भवती महिलाओं को एयर लिफ्ट करने की जरूरत पड़ती है, उसके लिए पहले से ही व्यवस्था की जाए इसके अलावा जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर दवाइयों का छिड़काव और तय मानकों के अनुसार कार्रवाही की जाए।