Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

आंचल डेयरी ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि

आंचल डेयरी ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई को झटका लगा है नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध के दामों में वृद्धि की है। अमूल द्वारा पिछले दिनों दुग्ध की दरो में वृद्धि के बाद नैनीताल दूग्ध संघ उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं ने भी आंचल बाजार दरों में वृद्धि की है। उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले दूध आंचल दूध दरो में 10 जून से प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी कर दी गई। बढ़े दामों के अनुसार ₹54 का स्टैंडर्ड दूध अब ग्राहकों को ₹56 में मिलेगा इसके अलावा गाय के दूध पर भी ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

जम्मू कश्मीर: तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत, अन्य कई यात्री घायल

नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया बाजारों में मदर डेयरी और अमूल के दूध के बढ़े कीमत के बाद आंचल दूध के दाम में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया अमूल और मदर डेयरी की तुलना में आंचल डेरी का दूध अभी भी सस्ता है। इसके अलावा पिछले महीने दूध उत्पादकों के दामों में ₹2 प्रति लीटर वृद्धि की गई थी जिसकी भरपाई के लिए दूध के दामों में वृद्धि की गई है।

उत्तराखण्ड : स्टूडेंट्स फेडरेशन ने की नीट की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग

नैनीताल दूध उत्पादन सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया लालकुआं आंचल डेरी में अति आधुनिक नई तकनीकी से नए दूध प्लांट की स्थापना की जा रही है, जहां प्लांट की कैपेसिटी रोजाना एक लाख लीटर से अधिक दूध पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

साइबर क्राइम: शेयर बाजार में 300 परसेंट रिटर्न के लालच मे फंसा रिटायर्ड मेजर ,साइबर ठगों ने लगाया 50 लाख का चूना

दूध के दाम बढ़ने से एक बार फिर से उपभोक्ताओं पर महंगाई का मार पड़ी है। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार का अपना ब्रांड आंचल दूध का पूरे प्रदेश में अधिक डिमांड है। नैनीताल दूध उत्पादन सरकारी संघ द्वारा रोजाना एक लाख लीटर से अधिक का बाजारों में दूध की खपत की जाती है। ऐसे में दूध के दामों में वृद्धि के बाद लोगों के ऊपर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है।