उत्तराखंड: अब इस मन्दिर मे रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, पूरी खबर पढ़े
नैनीताल:उत्तराखंड में चारधाम के मंदिरों के साथ-साथ नैनीताल के इस प्रसिद्ध मंदिर में भी रील्स बनाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से साफ किया है कि मंदिर परिसर के अंदर रील्स बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं, भक्तों से अपील भी की गई है कि वो मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर की आए।नैनीताल शहर में स्थिति नैना देवी मंदिर का संचालन करने वाले उदय ट्रस्ट प्रबंधन के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यहाँ छोटी बहन को बचाने के लिए बाघ से भिड़ पड़ी बड़ी बहन, बाघ को भागने पर किया मजबूर
उन्होंने बताया कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है यहां देश भर के भक्त माता नैना देवी के दर्शन करने आते हैं। ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटक कभी-कभी रील्स बनाते है, जिस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए दिशा निर्देश जारी कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने की अपील की गई है।
राजीव लोचन शाह ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे भक्तों की भावनाए आहत हुई थी। हालांकि बाद में महिला ने मंदिर प्रबंधन से सामने अपनी गलती मानी थी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने का आश्वासन दिया था इसीलिए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील्स बनाने पर रोक लगा दी है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन