Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई मे गिरी बाइक, 2 युवकों की मौत

दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई मे गिरी बाइक, 2 युवकों की मौत

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के गुप्तकाशी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई है। बाइक में दो युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के संबंध में एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से शवों को बाहर निकाला।

दरअसल पुलिस कोतवाली सोनप्रयाग ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि गुप्तकाशी क्षेत्र के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक आशीष डिमरी अपनी टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरण लेकर घटनास्थल पहुंचे।

पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी की शानदार जीत

बाइक सवार मृतकों की पहचान जयदीप सिंह रावत (उम्र 26 वर्ष) निवासी श्रीकोट पौड़ी, रोहित रावत (उम्र 25 वर्ष) निवासी श्रीकोट पौड़ी के रूप में हुई है। एसडीआरएफ टीम ने बताया कि खाई में गिरने से दो लोगों की मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और रोप की सहायता से खाई में उतरकर दोनों शवों को बाहर निकाला उन्होंने कहा कि दोनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग लाया गया बहरहाल शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।