Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उधम सिंह नगर : किच्छा रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तार की चपेट में आया नेपाली मूल का युवक, 90 % झुलसा

उधम सिंह नगर : किच्छा रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तार की चपेट में आया नेपाली मूल का युवक, 90 % झुलसा

रुद्रपुर: किच्छा रेलवे स्टेशन में एक सिरफिरा युवक माल गाड़ी की बोगी में चढ़ गया जिससे वह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया है। घटना के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ऋषिकेश : रानीपोखरी में हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 14 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद

बहरहाल घायल युवक की पहचान शेर बहादुर निवासी बागमती अंचल (नेपाल) के रूप में हुई है। बता दें कि बरेली से चलकर डीजल/पेट्रोल की मालगाड़ी किच्छा रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। इस दौरान नेपाली मूल का एक युवक बोगी में चढ़कर डंडे से हाईटेंशन तार को छूने का प्रयास करने लगा, तभी वह हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बोगी के ऊपर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरिद्वार में ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

किसी राहगीर ने सारी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और जीआरपी टीम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक इलाज कर हाई सेंटर रेफर कर दिया। किच्छा अस्पताल में तैनात डॉ. गोविंद पंगरिया ने बताया कि युवक रेलवे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है जिससे वह 90 प्रतिशत झुलस चुका है।