सड़क हादसा: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ट्रोला और टाटा सूमो की जोरदार टक्कर, 11 लोग घायल, मची चीख पुकार
श्रीनगर : उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसे ही सड़क हादसे की खबर आज बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास हुई है । बताया जा रहा है कि एक ट्रोला तेज रफ्तार में ऋषिकेश की ओर से श्रीनगर की तरफ आ रहा था टाटा सूमो श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही थी।
इसी दौरान बागवान में आकांक्षा होटल के सामने दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। ट्रोला नंबर PB13BR4640 और सूमो UA07M5229 की टक्कर से 11 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रोला का आगे का हिसा पिचक कर अंदर धंस गया तो टाटा सूमो में सवार 11 लोग भी घायल हो गए होटल के सामने हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई।
लोग घायलों की मदद को दौड़ पड़े तुरंत पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी गई। कीर्तिनगर पुलिस ने तत्काल घायलों को सूमो से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीकोट अस्पताल श्रीनगर भेजा।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन