Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड के एमएमए फाइटर अंगद बिष्ट ने जॉन अल्मांज़ा को हराकर यूएफसी फ्लाईवेट सेमीफाइनल में किया प्रवेश

उत्तराखंड के एमएमए फाइटर अंगद बिष्ट ने जॉन अल्मांज़ा को हराकर यूएफसी फ्लाईवेट सेमीफाइनल में किया प्रवेश

उत्तराखंड: राज्य के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपना दमखम दिखा रहे हैं। आज प्रदेश का युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह क्षेत्र शिक्षा का हो या फिर खेल जगत का वह अपने हुनर के दम पर सफलता के झण्डे गाड़कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे है। ऐसे ही बीते रविवार को उत्तराखंड के अंगद बिष्ट ने शंघाई में अपने पहले दौर के मुकाबले में फिलिपिंस के जॉन अलमांज़ा को तकनीकी नॉकआउट से हराया है।

बता दें बाउट शुरू होने पर उनका मैच 3:39 मिनट पर रोक दिया गया अल्मांजा ने आक्रामक दिखने के साथ मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन बिष्ट की ताकत 20 वर्षीय फिलिपिनो पर भारी पड़ रही थी।अपनी क्रूर ताकत के साथ, बिष्ट ने अलमांज़ा को कैनवास पर गिरा दिया और जीत सुनिश्चित करने के लिए हमलों की झड़ी लगा दी। इस लड़ाई के लिए बिष्ट ने पांच महीने तक तैयारी की थी और मुट्ठी भर विस्फोटक जैब और हुक के साथ उन्होंने अल्मांज़ा को घेर लिया।वह मुकाबले में पसंदीदा के रूप में आये और दिखाया कि परिस्थितियाँ उनके पक्ष में क्यों थीं।

इस मुकाबले से पहले अलमांज़ा अपराजित थे लेकिन बिष्ट ने कोई दया नहीं दिखाई और शुरुआती दौर से ही नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। बिष्ट ने अपने पिछले तीन विरोधियों को मात दे दी थी, लेकिन “रोड टू यूएफसी” टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते में अल्मांज़ा ने उन्हें हरा दिया। लड़ाई के पहले दो मिनट में बिष्ट ने कई मुक्के मारे, लगातार घूंसे मारते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को जमीन पर रखा। जीत के बाद बिष्ट ने कहा, “मैं बस शांत महसूस कर रहा हूं और जीत के लिए यहां आया हूं, यह ठीक है।”

पतंजलि की सोन पापड़ी का सैंपल फेल, एजीएम समेत तीन को जेल
अलमांज़ा ने मुक्कों से जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन बिष्ट की शक्ति और शक्ति उसके लिए बहुत अधिक थी।
बिष्ट ने अलमांज़ा को कैनवास पर धकेल दिया, एक प्रमुख स्थिति में आने के लिए काम किया और मुक्कों की झड़ी लगा दी, अंततः बाउट के पहले दौर में ही रोक हासिल कर ली। बिष्ट रोड टू यूएफसी सीजन 3 में फाइट जीतने वाले पहले भारतीय हैं।