Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

देवभूमि में खूब फलफूल रहे हैं गोरख धंधे, पुलिस ने की छापेमारी

जो उत्तराखंड देव भूमि के नाम से विश्वविख्यात है वो इन दिनों अवैध धंधों का गढ़ बनता जा रहा है, आये दिन उत्तराखंड से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो देवभूमि को शर्मसार करने का  काम कर रहे हैं, जनपद नैनीताल से भी एक ऐसा मामला सामने आया है, यहाँ अवैध कैसिनो को लेकर पुलिस की नैनीताल रोड स्थित एक रिजोर्ट में छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है, किस कार्यवाही में पुलिस ने  21 जुआरी और 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मिले जुआरियों और बार बालाओं के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। साथ ही संचालन के पीछे की कड़ी सुलझाने में पुलिस जुटी है। वहीं होटल का मैनेजर छापे के बाद से फरार है। पकड़े गए सभी लोग दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, फरीदाबाद, हरियाणा और यूपी आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

एसएसपी मीणा ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे कैसीनो में 21 युवकों व 12 युवतियों को जुआ खेलते व शराब परोसते पकड़ा है। कैसीनो संचालक इंद्रापुरम, गाजियाबाद (यूपी) निवासी सूरज पाल गुप्ता समेत 33 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। मौके से चार वाहन भी बरामद हुए हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। एसएसपी मीणा ने आगे बताया कि छापे के दौरान कैसीनो के फड़ से चार लाख रुपये नकद बरामद किए। साथ ही पकड़े गए लोगों की तलाशी में उनके पास से एक लाख 68 हजार रुपये भी मिले हैं । इसके अलावा 3692 कैसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां व अलग-अलग ब्रांड की शराब की 12 बोतल और अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।