सीएम धामी चुनावी दौरा बीच में छोड़कर पहुंचे देहरादून, चारधाम यात्रा को लेकर सचिवालय में की समीक्षा बैठक
देहरादून: चारोधाम के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है हालांकि तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण कई जगहों पर व्यवस्थाएं चरमरा गई है, जिसको फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। यहीं कारण है कि गुरुवार 16 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा का चुनाव प्रचार छोड़ देहरादून पहुंचे और उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पास युवती का शव मिलने से फैली सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार के हरियाणा के यमुनानगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधा दिल्ली न जाकर देहरादून आ गए और सचिवालय में शासन के उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की।
Chardham yatra 2024: मंदिर से 200 मीटर तक मोबाइल प्रतिबंधित, पूरी खबर पढ़े
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा में आने वाले भक्तों की यात्रा सुगम और उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं मिले। सीएम धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम से संबंधित जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के साथ ही टिहरी जिले के जिलाधिकारियों से भी यात्रा के बारे में जानकारी ली।
श्रीनगर गढ़वाल: एसएसबी का दीक्षांत समारोह 119 आरक्षी बने सशस्त्र सीमा बल का हिस्सा
चारधाम यात्रा में 12 श्रद्धालुओ की अब तक मौत हो चुकी है, जिसके चलते सीएम धामी ने अधिकारियों से इस बात की जानकारी लेने के साथ तमाम जरूरी दिशा निर्देश दे रहे है। यात्रा मार्गों पर जाम एक गंभीर समस्या बनी हुई, जिसके चलते सीएम ने परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए है कि ऐसा मैकेनिज्म विकसित किया जाए ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन