उत्तराखंड मे पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर कार्य कर रही धामी सरकार, 50 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी सरकार
पिरूल बनेगा ग्रामीणों की आजीविका का सहारा, सरकार खरीदेगी 50 रू0 प्रति किलो की दर से, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंगलो मे बढ़ती आग की घटनाओं को रोकने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसमें सरकार ‘ पीरुल लाओ पैसा पाओ’ मिशन पर कार्य कर रही है इसका उद्देश्य जंगल की आग को कम कर पिरूल को ग्रामीणों की आजीविका का सहारा बनाना है जिसे सरकार 50 रू0 प्रति किलो खरीदेगी।
चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के तीर्थ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार
आपको बता दें वनाग्नि को रोकने के लिए सरकार (पिरूल लाओ पैसा पाओ ) मिशन पर भी कार्य कर रही है और इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरुल कलेक्शन सेंटर पर 50 रुपए प्रति किलो की दर से पिरूल खरीदे जाएंगे। जिससे ग्रामीण लोगों की आजीविका पर भी सुधार होगा। बता दें कि इस राशि को ₹3 से बढ़ाकर इसकी कीमत ₹50 कर दी है।
श्रीनगर गढ़वाल: एसएसबी का दीक्षांत समारोह 119 आरक्षी बने सशस्त्र सीमा बल का हिस्सा
इसके साथ ही इस मिशन का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा जिसमें 50 करोड़ का कार्पस फंड अलग से रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरता कार्रवाई भी करेगी। उत्तराखंड के जंगलों में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से पिरूल को इकट्ठा करने की अपील की थी। जिसके बाद अब पहाड़ी इलाकों में ग्रामीण पिरूल एकत्र करने लगे हैं।
1 thought on “उत्तराखंड मे पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर कार्य कर रही धामी सरकार, 50 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी सरकार”