Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दून पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, 67.91 ग्राम स्मैक बरामद

दून पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, 67.91 ग्राम स्मैक बरामद

 

देहरादून: उत्तराखंड मे नशा तस्कर लगातार ड्रग की तस्करी करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है। पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है बावजूद इसके नशा तस्करों में कुछ कमी नहीं होती दिखाई दे रही है।

उत्तराखंड : 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

ऐसे मे ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में विकासनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आम बाग के पास चेकिंग की गई, तभी दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 67.91 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में 20 लाख रुपए अनुमानित कीमत है।

यहाँ मस्जिद में नमाज पढ़ रहे इमाम और नमाजियों पर हमला, भगदड़ में कई लोग हुए घायल, 27 पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नदीम द्वारा बताया गया कि विकासनगर में उसकी भंडारी अस्पताल के पास नाई की दुकान है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात तस्लीम से हुई थी, जो बरेली (उत्तरप्रदेश) से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाता था और फिर स्थानीय लोगों और शिक्षण संस्थानों के छात्रों को ऊंचे दामों में बेचता था।