Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भीमताल में दर्दनाक हादसा पिकअप खाई में गिरने से दो की मौत, अन्य घायल

भीमताल में दर्दनाक हादसा पिकअप खाई में गिरने से दो की मौत, अन्य घायल

उत्तराखंड: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं प्रत्येक दिन राज्य के किसी न किसी कोने से सड़क हादसों की खबर आए दिन सामने आती रहती है। ऐसा ही एक ताजा मामला भीमताल विधान सभा के अन्तर्गत छोटा कैलाश मोटर मार्ग में मर्ची जाली के पास एक बोलेरो पिकप जीप X तकनीकी खराबी के चलते गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमे सवार तीन ग्रामीणों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक सवार गंभीर रूप से घायल अवस्था में हल्द्वानी भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि दोपहर के समय एक वाहन सामान लेकर अमृतपुर से छोटा कैलाश की ओर जा रही थी जिसमें 3 लोग सवार थे। वाहन का उपकरण क्रॉस टूटने से वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरी जिसमे सवार बिशन दत्त पांडेय पुत्र स्व त्रिलोचन पांडेय निवासी भोरसा उम्र 70 वर्ष तथा मनीष पडालिया पुत्र खीमानंद निवासी बानना की मृत्यु हो गयी।

ड्राइवर को भी चोट लगी है लेकिन उसकी स्थिति सामान्य है। शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु हल्द्वानी भिजवाया गया है। ड्राइवर का नाम धीरज पुत्र कांतिबल्लभ निवासी बानना उम्र 25 वर्ष है। इधर वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे वाहन और ग्रामीण एकत्र हो गए और वाहन में बैठे लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच भीमताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों को वाहन से निकाला। दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।