Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

CBSE 12 board result: 11वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन, पूरी खबर पढ़े

CBSE 12 board result: 11वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन, पूरी खबर पढ़े

सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिये है जिसमें 12 वीं मे 87.98% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इसके साथ ही 12वीं के घोषित परिणामों में देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। बता दें देहरादून रीजन का परिणाम 83.83% रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक आगे बढ़ा है।

देहरादून बिजली घर परिसर में लगी भीषण आग, बिजली घर में मचा हड़कंप

इसके अलावा सीबीएसई देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है।

पिथौरागढ: जंगल मे काफल तोड़ने गई महिला की पेड़ से गिरकर मौत

जिसमें सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है।