Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भारतीय पुरुष हाकी टीम में उत्तराखंड के बाबी सिंह धामी का हुआ चयन, एफआइएच लीग में लेंगे हिस्‍सा

भारतीय पुरुष हाकी टीम में उत्तराखंड के बाबी सिंह धामी का हुआ चयन, एफआइएच लीग में लेंगे हिस्‍सा

उत्तराखंड: प्रदेश से इकलौते खिलाड़ी पिथौरागढ़ निवासी बाबी सिंह धामी का चयन भारतीय पुरुष हाकी टीम में हुआ है। अब बाबी सिंह भारतीय टीम में शामिल होकर बेल्जियम के एंटवर्प शहर में 22 से 29 मई को होने जा रही एफआइएच (फेडरेशन इंटरनेशनल हाकी) लीग में अन्य विदेशी टीम से भिड़ेंगे।

6 हत्याओं से दहला सीतापुर, हैवान बेटे ने मां-पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारी फिर खुद को भी उड़ाया

बता दें उत्तराखंड बनने के बाद बाबी धामी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय सीनियर हाकी टीम में जगह बनाई है। यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक पल है। बाबी के हाकी कोच व वर्तमान में प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि बाबी के चयन से प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

यहाँ एक चाचा बना दरिंदा अपनी नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार

इतना ही नही इससे पूर्व बाबी सीनियर टीम से आस्ट्रेलिया दौरे में पदार्पण कर चुके हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गोल किया है। वह जून में लुसाने, स्विट्जरलैंड में आयोजित एफआइएच स्पर्धा में भारतीय पुरुष टीम के सदस्य रहकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं और वर्ष 2021 और 2023 में जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से प्रतिभाग भी कर चुके हैं।