यहाँ एक वनकर्मी का शव हुआ बरामद, एक महीने से चल रहा था लापता
देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र से लापता वन विभाग में कार्यरत युवक का शव ओखला गांव के जंगल में मिला है। शव मिलने की सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को कोरोनेशन अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया दिया है। पुलिस की ओर से युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
यहाँ यौन उत्पीड़न के आरोप में बीजेपी नेता को लिया गया हिरासत मे, पूरी खबर पढ़े
दरअसल, बीती 10 अप्रैल 2024 को किद्दूवाला के सरकारी जंगलात कॉलोनी निवासी अंकित डोभाल ने रायपुर थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका भाई गौरव डोभाल (28 वर्ष) वन विभाग में कार्यरत है, जो घर से बिना बताए कहीं चला गया है। जिसके बाद रायपुर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की। आज ठीक एक महीने बाद गौरव की लाश ओखला गांव के जंगल में मिला। जो एक पेड़ से लटका हुआ था। रायपुर थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय डोभाल ने दी।
यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत
उधर, सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव का हुलिया रायपुर थाना क्षेत्र से गुमशुदा गौरव डोभाल पुत्र भरोसेलाल निवासी रायपुर (देहरादून) से मिलता जुलता पाया गया।
कांग्रेस के इस विधायक को CM धामी को पत्र लिखकर क्यों कहना पड़ा कि मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया
जिसके बाद शव की शिनाख्त के लिए अंकित डोभाल को मौके पर बुलाया गया। वहीं, अंकित डोभाल ने मृतक की शिनाख्त गौरव डोभाल के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया दिया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन