केदारनाथ के कपाट खुलते ही दर्शन के लिए परिवार संग पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी
चार धाम यात्रा: विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु सिर्फ उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि देश विदेश से भी यहां आते हैं और इतना ही नहीं यहां पर निरंतर सेलिब्रिटियों का भी आना जाना लगा रहता है। ऐसे ही बीते शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलते हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार संग बाबा केदार के दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंची।
Breaking News: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी अंतरिम जमानत, पूरी खबर पढ़े
बता दे बीते दिन अक्षय तृतीया और चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी, मां और परिवार के अन्य लोगों ने भी केदारनाथ के दर्शन किए। रुद्राक्ष एविएशन ने इसकी पुष्टि की है बता दें कि, बीते शुक्रवार को ही भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं।
दुःखद हादसा: यहाँ अनियंत्रित कार पिंडर नदी में गिरी, सेना के जवान की मौत
शुक्रवार सुबह ही शिल्पा शेट्टी फ्लाइट से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची थीं। उसके बाद जौलीग्रांट हेलीपैड से रुद्राक्ष एविएशन के एमआई 17 विमान से 20 यात्री केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हुए, जिसमें शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।
दारोगा की बेटी हत्याकांड: चीला शक्ति नहर से बरामद हुआ आरोपी का शव
रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि दस मई को रुद्राक्ष एविएशन की पहली उड़ान में 20 यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी, उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने केदारनाथ दर्शन किए।
2 thoughts on “केदारनाथ के कपाट खुलते ही दर्शन के लिए परिवार संग पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी”