Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

IPL 2024 : विराट की विराट पारी ने रच डाला नया कीर्तिमान, 2 बड़े रिकॉर्ड किये अपने नाम

IPL 2024 : विराट की विराट पारी ने रच डाला नया कीर्तिमान, 2 बड़े रिकॉर्ड किये अपने नाम

विराट कोहली आईपीएल रिकॉर्ड:   इन दिनों सभी लोगों को आईपीएल का चस्का लगा हुआ है इसके साथ ही कही सारे खिलाडियों की दम-दार पारी भी आईपीएल मे देखने को मिल रही है । ऐसी ही दम-दार पारी आज आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने टीम के लिए करो या मरो वाले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाई है। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। विराट ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया।

देहरादून: कबाड़ी की दुकान में धमाके के साथ फटा बम, 8 लोगों की हालत गम्भीर

बता दें आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में आग उगल रहा है। आईपीएल के इस सीजन में वे सबसे पहले 600 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड विराट कोहली ने इस मैच के दौरान बनाए। विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 का रहा। आईपीएल में 8 शतक जड़ने वाले विराट कोहली दूसरी बार नर्वस नाइंटीज के सिकार हुए हैं। साल 2013 में दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वे 99 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट इस मैच के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए।

 

Cyber Thugs : सोशल मीडिया पर एक महिला को बहन बनना पड़ा भारी , साइबर ठगों ने ठग डाले 20 हजार रुपये, पूरी खबर पढ़े

पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड

बता दें विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। वे तीन टीमों के खिलाफ 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने दो-दो टीमों के खिलाफ ये कमाल किया है। विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।

शर्मनाक हरकत: तीन युवकों ने एक युवती से की अभद्रता, विरोध करने पर युवती की बेरहमी से की पिटाई

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक सीजन में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 600 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वे केएल राहुल के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 4 बार ये कमाल किया है। विराट ने 2023, 2016 और 2013 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे। केएल राहुल 2022, 2021, 2020 और 2018 में ये कमाल किया था। 201 वे 7 रनों से चूक गए थे।

Cyber Thugs : सोशल मीडिया पर एक महिला को बहन बनना पड़ा भारी , साइबर ठगों ने ठग डाले 20 हजार रुपये, पूरी खबर पढ़े

T20 में 400 छक्के पूरे

विराट कोहली ने जैसे ही पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पारी का पांचवां छक्का जड़ा, वैसे ही टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 400 छक्कों का आंकड़ा भी छू लिया। विराट कोहली ने 117 छक्के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में, 263 छक्के आईपीएल में और बाकी के छक्के घरेलू क्रिकेट में जड़े हैं।