Cyber Thugs : सोशल मीडिया पर एक महिला को बहन बनना पड़ा भारी , साइबर ठगों ने ठग डाले 20 हजार रुपये, पूरी खबर पढ़े
हरिद्वार: रूड़की शहर में साइबर ठगी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आपको बता दें यहां एक महिला को सोशल मीडिया पर साइबर ठगों ने बहन बनाकर 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठग सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं।हालांकि, पुलिस भी समय-समय पर इन साइबर ठगों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करती रहती है, बावजूद इसके लोग इन साइबर ठगों के शिकंजे में फंस जाते हैं।
कारगिल शहीद के परिजनों से साइबर ठगों ने की धोखाधड़ी, उत्तराखंड STF ने किया भंडाफोड़
ऐसा ही एक केस रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक गांव की एक महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक पोस्ट देखी थी। इस पोस्ट में किसी को बहन और किसी को पत्नी बनाने का निमंत्रण दिया गया था। पोस्ट करने वाले ने मोबाइल नंबर भी डाला हुआ था महिला ने वो पोस्ट पढ़कर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की फोन कर महिला ने सामने वाले शख्स को बताया कि उसका कोई भाई नहीं है और वो उसे अपना भाई बनाना चाहती है।
दु :खद हादसा : यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी और भाई बने साइबर ठग ने महिला को अपने विश्वास में लेकर कहा कि वो भाई के नाते बहन को तोहफा भेजना चाहता है। हालांकि, महिला ने उस व्यक्ति को तोहफा भेजने से मना कर दिया लेकिन ठीक अगले दिन ठग ने कॉल कर बताया कि कोरियर के जरिए उसने एक तोहफा भेजा था जिसे कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है और उसे छुड़ाने के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे। ठग ने महिला ने कहा कि वो गूगल-पे के जरिए उसे रुपये भेज दें तो पार्सल मिल जाएगा।
शर्मनाक हरकत: तीन युवकों ने एक युवती से की अभद्रता, विरोध करने पर युवती की बेरहमी से की पिटाई
वो महिला को बाद में रुपये वापस कर देगा महिला ने उसके झांसे में आकर 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए और उसे गूगल-पे कर दिए।इसके बाद ठग ने महिला के व्हाट्सएप पर अगले दिन एक फर्जी पुलिस अधिकारी की वीडियो भेजी और महिला को अलग नंबर से कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया।
हादसा : हरकी पैड़ी के पास गैस सिलिंडर लीक होने से होटल में लगी भीषण आग, लोगों मे मची अफरा तफरी
उसने कहा कि जिसे उसने अपना भाई बनाया था वो उनकी गिरफ्त में है और इसलिए महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन अगर वो कार्रवाई से बचना चाहती है तो 25 हजार रुपये गूगल-पे कर दे। अगर ऐसा नहीं किया तो पुलिस उसके बच्चों को भी उठा लेगी। ये सुनकर महिला डर गई।
उसने अपने किसी परिचित को मामले की जानकारी दी। परिचित ने महिला को बताया कि वो साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है, जिसके बाद महिला के परिचित ने भगवानपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि साइबर ठगों से लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। सोशल साइटों पर किसी भी भ्रामक पोस्ट और अनजान कॉल से लोगों को बचना चाहिए।
1 thought on “Cyber Thugs : सोशल मीडिया पर एक महिला को बहन बनना पड़ा भारी , साइबर ठगों ने ठग डाले 20 हजार रुपये, पूरी खबर पढ़े”