Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ यौन शोषण के आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

यहाँ यौन शोषण के आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश: जिस गुरु को बच्चे भगवान का दर्जा देते है उस गुरु की असलियत कुछ और ही सामने आई है। गुरु के भेस मे अक्सर दानव छुपा होता है। ऐसा ही एक मामला थाना रायवाला क्षेत्र का है जहां पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दु:खद : यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत

बता दें मामला थाना रायवाला क्षेत्र के एक विद्यालय का है। एक शिक्षक कई दिनों से तीन छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था। जैसे ही इस बात का पता विद्यालय की एक शिक्षिका को लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। फिर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभावकों के साथ थाना रायवाला पहुंची।

उत्तराखंड की लोक प्रसिद्ध गायिका कमला देवी का सोनचडी गाना कोक स्टूडियो पर हुआ रिलीज

आरोप है कि वह विद्यालय की छात्राओं को अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो और फोटो दिखा रहा था। सहायक पुलिस अधीक्षक और रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि छात्राओं के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।