Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ एक भाई ने अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, खुद भी पंखे मे लटककर दी जान

यहाँ एक भाई ने अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, खुद भी पंखे मे लटककर दी जान

उधम सिंह नगर: रुद्रपुर मे सिंह कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर किराए के कमरे में भाई फंदे पर लटका मिला जबकि बहन का शव जमीन पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा कि भाई ने पहले बहन का गला घोंटा और फिर बाद में खुद आत्महत्या कर ली।

यहाँ एक स्कूटी सवार युवक को रोकना चौकी इंचार्ज को पड़ा भारी, युवक ने चौकी इंचार्ज पर चढ़ाई स्कूटी

जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम चंदूआ थाना हाफिजगंज बरेली निवासी सुनील कुमार (23) अपनी बहन करिश्मा (19) निवासी ग्राम साहसिया बरेली के साथ सिंह कॉलोनी गली नंबर दस में तीन दिन से मोलक राम के घर किराए के कमरे में रह रहा था। सुनील सब्जी की ठेली लगाता था।

उत्तराखंड: प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, बीएड की बाध्यता हुई समाप्त

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सुनील का रिश्तेदार अमरपाल सुनील के कमरे में आया था। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो बहनोई रवि कुमार निवासी गली नंबर 6 सिंह कॉलोनी और मूल निवासी वार्ड नंबर 23 रमपुरा रुद्रपुर को बुलाया गया।

यहाँ अवैध खनन का विरोध करना किसान को पड़ा भारी, माफियाओं ने किसान का सिर फोड़ा

जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर सुनील का शव कमरे में पंखे पर लगाए रस्सी से लटका था जबकि करिश्मा का शव जमीन पर पड़ा था। एसएचओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुनील ने करिश्मा का गला घोंटा और फिर आत्महाया कर ली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। करिश्मा ने एक साल पहले सुरेंद्र से लव मैरिज की थी। करिश्मा आठ दिन पहले रुद्रपुर आई थी।