नशे में चूर वाहन चालक ने सड़क किनारे डिवाइडर पर भिड़ाई कार, घायल वाहन स्वामी को छोड़कर मौके पर हुआ फरार
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ दिनों का ही समय शेष रह गया है लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही दुर्घटनाओं का दौर लगातार चल रहा है रविवार देर रात देवप्रयाग से आगे साखनीधार में नशे में चूर वाहन चालक ने सड़क के किनारे डिवाइडर से गाड़ी भिड़ा दी जिसके चलते गाड़ी टकराने के बाद बीच सड़क पर ही पलट गयी।
इस सड़क दुर्घटना में गाड़ी का चालक और उसके साथ बैठा वाहन स्वामी बुरी तरह से घायल हो गया नशे में चालक अपने मालिक को गाड़ी में फंसा ही छोड़ कर घटना स्थल से भाग गया। जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो गाड़ी के मालिक को पुलिस ने गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि नशे में धुत चालक भागकर श्रीनगर पहुंच गया।
देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले मे लगी भीषण आग , 22 झोपड़ियां जलकर राख
पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन में दो लोग सवार थे दोनों को ही चोटें आई हैं वाहन के मालिक अजित सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी अजबपुर कला देहरादून को तो पुलिस अस्पताल ले आई, जबकि वाहन चालक मनोज बिष्ट निवासी बाजरावाला देहरादून मौके से भाग गया था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
1 thought on “नशे में चूर वाहन चालक ने सड़क किनारे डिवाइडर पर भिड़ाई कार, घायल वाहन स्वामी को छोड़कर मौके पर हुआ फरार”