500 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पिरान कलियर थाना एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।
IPL 2024 : हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच आज होगा मुकाबला
एसआई विनोद गोला के नेतृत्व में पुलिस टीम नशे के खिलाफ क्षेत्र में अभियान चला रही थी। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक नशा तस्कर रुड़की से नशे की बड़ी खेप लेकर कलियर में बेचने के लिए आने वाला है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
यहाँ एक युवक का एक पैर और सिर गायब, झाड़ियों में मिला युवक का शव
इसी बीच रुड़की की तरफ से मेहवड पुल होते हुए बीच नहर पटरी पर एक युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। आगे बाइक की तेल की टंकी पर प्लास्टिक का सफेद कट्टा रखा हुआ था। युवक पुलिस को देखकर वापस बाइक घुमाकर भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी के पास बाइक पर रखे कट्टे की तलाशी लेने पर उसके पास से 500 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले।युवक बरामद इंजेक्शनों के कोई बिल और लाइसेंस नही दिखा पाया।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन