Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

जम्मू-कश्मीर में तैनात उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद, घर मे चल रही थी शादी की तैयारियाँ

जम्मू-कश्मीर में तैनात उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद, घर मे चल रही थी शादी की तैयारियाँ

उत्तराखंड: चमोली के चिरखून गांव के जवान कीरत सिंह रावत देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं। वे 20 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे।बताया जा रहा है कि जल्द ही जवान की शादी होने वाली थी । इतना ही नहीं जवान के घर पर शादी की तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन बीमारी के चलते जवान का निधन हो गया। कीरत सिंह 20 गढ़वाल राइफल में जम्मू कश्मीर में तैनात थे ।वहीं, जवान की शहादत पर पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है ।

द्वाराहाट थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के चिरखून गांव के कीरत सिंह रावत साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। जो 20 गढ़वाल राइफल्स में सेवाएं दे रहे थे। इस समय उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी, बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके चलते उनका दिल्ली के सेना अस्पताल में उपचार चल रहा था।

सड़क हादसा: यहाँ गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, अन्य घायल

जहां 22 अप्रैल को उपचार के दौरान जवान का निधन हो गया उनके आकस्मिक निधन से नारायणबगड़ क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।वहीं, 23 अप्रैल को सेना के वाहन से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव चिरखून लाया गया जहां बुधवार 24 अप्रैल को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट नंदप्रयाग संगम पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

पारुल यूनिवर्सिटी ने की यह पहल, पढिए पूरी खबर
जवान कीरत सिंह रावत की नवंबर में सगाई हुई थी और अब घर पर उनकी शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन उनके निधन से सारी तैयारियां और खुशीयाँ मातम मे पसर गई ।