हादसा : यहाँ निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत का लिंटर ढहा, पांच श्रमिक मलबे में दबकर घायल
ऊधम सिंह नगर- गदरपुर क्षेत्र के रतनपुरा गांव में निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत का लिंटर ढहने से पांच श्रमिक मलबे में दबकर घायल हो गए। उन्हें श्रमिकों और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसा : यहाँ साइन बोर्ड के पोल से टकराई कार , एक की मौत, तीन घायल
दो घायल सीएचसी गदरपुर में भर्ती हैं।ग्राम रतनपुरा में एक निजी अस्पताल की इमारत का निर्माण हो रहा है। मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे इमारत में लिंटर डालने के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा था। करीब 25 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे थे। अचानक जोरदार आवाज के साथ शटरिंग ढह गई।
यहाँ होटल के कमरे मे पंखे से लटका मिला संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक का शव
शेटरिंग ढहने के साथ वहां काम कर रहे श्रमिक उसमें दब गए। कई श्रमिकों ने जान बचाने के लिए करीब 25 फुट ऊंची शटरिंग से छलांग लगा दी। शटरिंग ढहने से ग्राम रतनपुरा निवासी गोपाल व रामू, ग्राम संजय नगर महतोष निवासी छोटू विश्वास, विजय और विश्वजीत मलबे में दब गए।हादसे की सूचना पर महतोष पुलिस चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
यहाँ स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी , 2 बच्चे घायल
पुलिस ने श्रमिकों और ग्रामीणों की मदद से लोहे के मलबे के नीचे दबे श्रमिकों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल छोटू विश्वास, विजय और विश्वजीत को उपचार के लिए रुद्रपुर के नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। छोटू के माथे पर टांके आए हैं। साथ ही हाथ और पैर में भी चोट लगी है। गोपाल और रामू का सीएचसी गदरपुर में इलाज चल रहा है।
More Stories
पौड़ी श्रीनगर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, पांच की मौत
आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को मिलेगी पेंशन, नंदा गौरा योजना के आवेदन फिर खुले
पौड़ी के रिखणीखाल में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत