Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पति ने पत्नी का गला दबाकर की ह्त्या, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

पति ने पत्नी की गला दबाकर की ह्त्या, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

देहरादून: प्रेमनगर के मिठीबेरी में पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। दो महीने पहले ही फरवरी में दोनों की शादी हुई थी। रविवार रात को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम प्रतिभा और हत्यारोपी पति का नाम दीपक शर्मा है।

दिल दहला देने वाली घटना : 13 महीने के मासूम का गला रेतकर फेंका झाड़ियो मे 

दीपक दिहाड़ी मजदूरी करता है। पत्नी का गला घोंटकर मार डालने के बाद दीपक खुद ही उसे अस्पताल ले गया था। सुबह पुलिस को डेथ मेमो मिला तो सारी बात सामने आई। पुलिस ने दीपक शर्मा को हिरासत में ले लिया है।