Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

शारदा नहर में कूदी बनबसा निवासी एक महिला का शव हुआ बरामद 

शारदा नहर में कूदी बनबसा निवासी एक महिला का शव हुआ बरामद 

खटीमा : शारदा नहर में कूदी बनबसा निवासी एक महिला का शव शुक्रवार को चौथे दिन बरामद हुआ ।पुलिस के मुताबिक, बनबसा निवासी पूजा सिंह (28) ने 16 अप्रैल 2024 को बनबसा बैराज के पास शारदा नहर पुल से छलांग लगा दी थी। पुलिस तब से महिला की तलाश कर रही थी। शुक्रवार सुबह लोहियाहेड पावर हाउस के कंट्रोल रूम से महिला का शव जाली में अटका होने की सूचना मिली।

निर्दयी माँ ने की अपनी 8 वर्षीय बेटी की ह्त्या

लोहियाहेड पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचे और शव को खटीमा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने शव का पंचनामा भरा। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।