दुर्लभ पक्षी कोक्लास की तस्वीर कैमरे मे हुई कैद
अल्मोड़ा : पर्यटन नगरी रानीखेत में चीन के दुर्लभ पक्षी कोक्लास तीतर का परिवार नजर आया है। नर कोक्लास तीतर के बाद मादा कोक्लास की तस्वीर भी कैमरे में कैद हुई है। वन्यजीव फोटोग्राफर कमल गोस्वामी ने रानीखेत-हल्द्वानी हाईवे के समीप चाइना व्यू में नर-मादा कोक्लास सहित तीन बच्चों को देखने का दावा किया है।
पर्ल हाइट अपार्टमेंट मे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक SI और बदमाश को लगी गोली
उन्होंने मादा कोक्लास की तस्वीर अपने कैमरे से ली है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस दुर्लभ पक्षी का परिवार यहां दिखना सुखद है।जनवरी में रानीखेत के हल्द्वानी हाईवे पर चाइना व्यू के जंगल में चीन के दुर्लभ पक्षी कोक्लास तीतर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
पक्षी विशेषज्ञों के मुताबिक कोक्लास तीतर की दुनिया भर में पहचानी गईं नौ उप-प्रजातियों में से चार भारत के उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मिलती हैं।कोक्लास तीतर की लंबाई लगभग 58-66 सेमी और वजन 700-1100 ग्राम होता है|ठंडे, उच्च ऊंचाई वाले स्थान इसके लिए अनुकूल होता हैं।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन