Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

नमाज पढ़ने जा रहे युवक पर चार लोगों ने किया धारदार चाकू से वार

नमाज पढ़ने जा रहे युवक पर चार लोगों ने किया धारदार चाकू से वार

 

 

ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा गांव में प्रतिबंधित पशु काटने का विरोध कर रहे एक युवक पर चार लोगों ने सिर पर चाकू से वार किया और साथ ही मारपीट भी की। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली में दी तहरीर में लंबाखेड़ा निवासी सरफराज अहमद ने कहा है कि गांव के रहने वाले चार लोग खेतों से प्रतिबंधित पशु पकड़कर लाते हैं और उसको काटते हैं।

अनियंत्रित बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत 2 युवक घायल 

बृहस्पतिवार की सुबह वह नमाज पढ़ने जा रहा था। इस दौरान उक्त लोग एक घर पर प्रतिबंधित पशु काट रहे थे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। छुरे से किए वार से उसके सिर पर गहरा जख्म हो गया और कान से भी खून बहने लगा।आरोपियों ने उसके जान से मारने की धमकी दी।

डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी कार ,बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त

इस घटना से वह नमाज पढ़ने नहीं जा सका। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है और जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।