ऊधम सिंह नगर मे फंदे से लटका मिला महिला का शव
रुद्रपुर : कोतवाली क्षेत्र के आदर्श इंदिरा बंगाली काॅलोनी मे एक महिला ने मौत को गले लगाया है, सूचना मिलने पर पुलिस वहाँ पर पहुँची और फन्धे से लटके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तराखंड में आज राजनाथ सिंह और कल योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा
आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस को कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार आदर्श इंदिरा बंगाली काॅलोनी में ललिता ढाली (38) अपने दो बेटों शिवा और मंगल के साथ रहती थी। उसका पति रविंद्र ढाली जम्मू में एक सरिया कंपनी में काम करता है।
सड़क को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे लतिका बाजार से लौटी थी। कुछ समय बाद जब उसके बेटे ने खिड़की से देखा तो मां फंदे पर लटकी थी। शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने फंदे से उतारकर महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसएचओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन प्रारंभिक जांच में महिला के कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई है। यह मामला आत्महत्या का है और इसकी वजह का पता लगाया जा रहा है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन