Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड के मशहूर पहाड़ी सिंगर प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन  

उत्तराखंड के मशहूर पहाड़ी सिंगर प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन  

उत्तराखंड संगीत जगत से दु:खद खबर सामने आ रही हैं मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में ली अंतिम सांस । उत्तराखंड मे उनके निधन के बाद से उत्तराखंड फिल्म जगत में शोक की लहर है|

आपको बता दें कि उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म चार जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम हेम सिंह और माता का नाम लाली देवी है। प्रहलाद सिंह मेहरा को बचपन से ही गाने का शौक था। इसके साथ ही उन्हें वाद्य यंत्र बजाने का शौक भी था। स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी से प्रभावित होकर वो उत्तराखंडी संगीत जगत में आए थे।

प्रहलाद मेहरा की गायन आवाज़ ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धारा को नया रंग दिया था। उनका निधन लोक संगीत की एक बड़ी कमी बना देगा। उनके प्रेमी श्रोता उन्हें निरंतर याद करेंगे