निशा हत्याकांड में 10 साल बाद आया बड़ा फैसला , हत्यारों को हुआ आजीवन कारावास
चम्पावत – बनबसा के धस्माना अस्पताल के फार्मासिस्ट विजयपाल गंगवार और नर्स निशा हत्याकांड में 10 साल बाद फैसला आया है। ये डबल मर्डर केस था जिसमें अस्पताल के संचालक आशीष धस्माना और ड्राइवर इदरीस अहमद को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई है।
फर्जी अखबार की कटिंग बनाने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई
विजय और निशा के परिजन 10 साल से न्याय की आस लगाए बैठे थे। यह मामला सितंबर 2014 में खूब चर्चित हुआ था। चर्चा इसलिए क्योंकि हत्यारों ने बेरहमी और योजनाबद्ध ढंग से ऐसी जान ली जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई थी।
नैनीताल में भीषण सड़क हादसा 200 मीटर खाई में जा गिरी मैक्स, 8 लोगों की मौत दो की हालत गम्भीर
इंदिरा नगर इज्जतनगर बरेली निवासी निशा और न्यू सिद्धार्थनगर प्रेमनगर बरेली निवासी विजय बनबसा के धस्माना में साथ काम करते थे। उन्हें कभी आभास नहीं था कि जिस अस्पताल में वह सेवा दे रहे हैं वहां का संचालक इतना क्रूर हो जाएगा कि उन्हें जान तक गंवानी पड़ेगी। जब धस्माना पकड़ा गया तो उसने अस्पताल की बदनामी के पीछे एक डॉक्टर, निशा और विजयपाल को जिम्मेदार ठहराया था।
वह डॉक्टर को अपने अस्पताल चौपट होने का कारण मानता था। इदरीस ने अपने पैंटल फार्म हाउस में दोनों की हत्या की फिर शवों को बनबसा से करीब 33 किमी दूर नानकसागर डैम के किनारे फेंका था। इतना ही नहीं सिर नानकसागर से छह किमी दूर खकरा नाले में फेंके गए थे|
सितम्बर 2014 की दिल दहला देने वाली घटना
08 सितंबर : नानकसागर डैम में महिला और पुरुष की लाश मिलीं थी। बोरे में युवक का धड़ था। दूसरे में दोनों के कटे हाथ थे।
09 सितंबर : घटनास्थल से चार किमी दूर खकरा नाले से युवक-युवती के कटे सिर बरामद किए गए। इन्हें काले रंग की दो पॉलीथिन में फेंका गया था। युवती का मुंडन किया गया था। कान काटे गए थे।
09 सितंबर : लापता लोगों का डाटा कलेक्ट करने के लिए एसओजी समेत चार पुलिस टीमें यूपी के बरेली और पीलीभीत जनपद की खाक छानती रही।
10 सितंबर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत का पता चला था। धारदार हथियार से सिर और हाथ पैर काटे गए थे। तड़पा-तड़पा कर जान ली गई थी।
12 सितंबर : मृतक युवक का स्केच जारी किया।
17 सितंबर : पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। बरेली से आए परिजनों ने शिनाख्त की। विजयपाल गंगवार के पिता ने नानकमत्ता पुलिस को तहरीर देकर धस्माना नर्सिंग होम के मालिक और स्टाफ की मिलीभगत से एक डॉक्टर पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और नामजद डॉक्टर सहित तीन संदिग्धों से की पूछताछ की।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन