Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

अब भाजपा में शामिल हुए स्टार प्रचारक दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस को बड़ा झटका


उत्तराखंड मे और पुरे देश -भर मे चुनाव का माहौल बन चुका है, ऐसे मे कोई अपनी राजनीति पार्टियों को मजबूत करने पर लगा हैं, तो कोई पार्टी से अपना दामन छुड़वा रहा हैं| 

ऐसे ही कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल आज भाजपा में शामिल हो गए। वह लंबे समय से कांग्रेस में थे।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया था। शनिवार को लंबे गिले-शिकवों के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। बता दें कि दिनेश अग्रवाल सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री भी रह चुके हैं।

उधर, प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सदस्य दिनेश अग्रवाल और नगर निगम पार्षद राजेश परमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

 

कांग्रेस का दामन छोड़ने पर हरीश रावत के तीखे बोल “कुछ तो मजबूरियां रही होंगी…यूं ही कोई बेवफा नहीं होता”

 

हरीश रावत ने कहा कि कारण तलाशने होंगे कि सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद पाने वाले ने पार्टी क्यों छोड़ी।

ऐसे लोगों को पीछे नहीं हटना चाहिए और भाजपा में तो कतई नहीं जाना चाहिए।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रत्याशी और बेटे वीरेंद्र रावत के समर्थन में अब हर दिन एक घंटे पदयात्रा करेंगे। उन्होंने बताया पार्टी के घोषणापत्र, गारंटी और प्रत्याशी की ओर से पेश 72 सूत्री एजेंडे को लेकर जनता के बीच जाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने ऋषिकेश-हरिद्वार से कर दी है।