भूकंप विभीषिका: यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, सैकड़ों घायल
ताइवान जोरदार भूकंप से दहल गया है, कई लोगों के इमारतों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, भूकंप की वजह से कई शहरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई. ताइवान, जापान और फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है,हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भाकपा, माकपा, भाकपा(माले) करेंगी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन
बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके से दहल गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही. भूकंप से भीषण तबाही हुई है. इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. देशभर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ गई,
ताइवान में भूकंप से अब तक सात लोगों की मौत की खबर है जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा लगातार बढ़ भी सकता है.
ताइवान के हुआलियन से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें इमारतों को ढहते देखा जा सकता है. कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं. भूकंप की वजह से ताइवान में भारी तबाही हुई है|
свадебный видеограф рим
https://1x-bet-india.com