Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पहाड़ों कु रैबासी गीत पर भाजपा कांग्रेस में जुबानी जंग

पहाड़ों कु रैबासी गीत पर भाजपा कांग्रेस में जुबानी जंग

चुनाव में अक्सर आपने देखा होगा कि नेता अपने प्रतिद्वंदी पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं, एक दुसरे पर व्यंग कसने के कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही कुछ चल रहा है इन दिनों उत्तराखंड में. यहाँ चुनाव के दौरान युवा गायक सौरव मैथानी का गीत पहाड़ों कु रैबासी खूब चर्चाओं में है. कांग्रेस नेता भाजपा के गढ़वाल सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी पर तंज कास रहे हैं कि

मैं पहाड़ों कु रैबसी,

तु दिल्ली रोण वालू,

मैं धारा कु पाणी वालू,

तू बिसलेरी वालु.

ये गीत सिर्फ गढ़वाल लोकसभा सीट पर ही नहीं बल्कि टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार के समर्थक भी भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को लेकर  भी गा रहे हैं.

नेता इस गीत का जिस प्रकार से चुनाव में प्रयोग कर रहे हैं शायद सौरव मैठाणी ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके गीत का नेता ये मतलब निकालेंगे

वहीँ अब भाजपा ने भी इस पर पलटवार किया है, गुरुवार को भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने पत्रकार वार्ता कर गणेश गोदियाल पर हमला बोला है, जुगरान ने कहा कि पहाड़ों कु रैबासी गीत बदल गया है अब गीत है कि

मैं बम्बई कु प्रवासी, म्येरी शिक्षा बम्बई मा ह्वे,

म्येरू धंधा पाणी बम्बई मा ह्वे

म्येरू अपार्टमैंट, घर बम्बई मा,

म्येरी गाड़ियों कु नंबर बम्बई कु

यहां दो बदमाशों ने की फायरिंग, डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा की मौत 

जिस प्रकार कांग्रेसी भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी को दिल्ली वाला-दिल्ली वाला कह रहे थे उसी के जवाब में अब भाजपा ने भी गणेश गोदियाल को मुंबई वाला कहना शुरू कर दिया है