हरिद्वार और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर कांग्रेस ने उतारा इन प्रत्याशियों को मैदान में
लंबे इंतजार और काफी मंथन के बाद अखिरकार कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने हरिद्वार संसदीय सीट पर हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर प्रकाश जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले कांग्रेस अल्मोड़ा, टिहरी और गढ़वाल सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
यहाँ स्कूल वैन में लगी भीषण आग, पढिए पूरी ख़बर
हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर कई कयास लगाये जा रहे थे. माना जा रहा था कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा को टिकट मिल सकता है लेकिन आख़िरकार हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने में कामयाब रहे.
उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा की पांच सीटों पर चुनाव होने हैं। अल्मोड़ा सीट पर भाजपा से अजय टम्टा और कांग्रेस से प्रदीप टम्टा के बीच मुकाबला है। जबकि गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच मुकाबला होगा। टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी और कांग्रेस की जोत सिंह गुनसोला मैदान में है।
1 thought on “हरिद्वार और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर कांग्रेस ने उतारा इन प्रत्याशियों को मैदान में”